सऊदी अरब में रविवार देर रात मक्का से मदीना जा रही एक बस में भीषण हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार में आ रही कार से टक्कर के बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते 42 भारतीय यात्रियों की जलकर मौत होने की ख़बर। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
खलीज टाइम्स के अनुसार, बस में हैदराबाद के उमरा यात्री सवार थे। हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग ने पूरी बस को कुछ मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
https://x.com/CGIJeddah/status/1990286609321791539?s=20
हैदराबाद के उमरा यात्रियों की मौत, बस पूरी तरह जलकर खाक
स्थानीय पुलिस के अनुसार, बस हादसे के तुरंत बाद आग तेजी से फैल गई, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल सके।रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह क्षेत्र हाई-स्पीड रूट माना जाता है, और हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है। जांच जारी है।
तेलंगाना सरकार और भारतीय दूतावास एक्शन में
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
भारतीय दूतावास ने हादसे की पुष्टि करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है:
सऊदी में भारतीय दूतावास हेल्पलाइन
📞 8002440003
दूतावास ने बताया कि उनकी टीम लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में है और पीड़ितों की मदद में जुटी है।
असदुद्दीन ओवैसी ने जताई संवेदना
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से घायलों के इलाज और मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने की मांग की।
https://x.com/ANI/status/1990272673130447205










