सिंगरौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा 9 से 14 नवम्बर तक मनाए गए न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 का समापन आज बाइक जागरुकता रैली और डी.ए.वी. विद्यालय दूधिचुआ में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार खंडेलवाल के मार्गदर्शन में किया गया।

न्याय को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ मनाया गया न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 शुक्रवार को एक अनोखे संगम—बाइक जागरुकता रैली और विधिक साक्षरता शिविर—के साथ प्रेरणादायी रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक उसकी सहज पहुँच जरूरी है। जिला न्यायालय परिसर से निकली बाइक रैली ने सड़कों पर सुरक्षित यातायात और विधिक जागरुकता का संदेश फैलाया। कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री प्रिवेन्द्र कुमार सेन द्वारा हरी झंडी दिखाते ही रैली उत्साह और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ी। न्यायाधीशगण और पुलिस कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रैली को और भी प्रभावशाली बना गई।
डी.ए.वी. दूधिचुआ में आयोजित विधिक शिविर ने बाल दिवस को ज्ञान, जागरुकता और अभिव्यक्ति का मंच बना दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवचरण पटेल ने विद्यार्थियों को अधिकारों, कर्तव्यों और ट्रैफिक अनुशासन का महत्व समझाते हुए उन्हें “समाज के परिवर्तन का वाहक” बनने का संदेश दिया।










