सिंगरौली मे नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी

By: Om Prakash Shah

On: Monday, November 10, 2025 10:17 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार स्थित पेट्रोल पंप में बीती शनिवार-रविवार की रात नकाबपोश युवकों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पेट्रोल पंप कार्यालय का ताला तोड़कर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये नकद चोरी कर लिए और फरार हो गए।

शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली क्षेत्र के खुटार स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात नकाबपोश युवकों के गिरोह ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में तीन से चार युवक वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरे ढंके होने से पुलिस को पहचान में मुश्किल हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्रों में नकाबपोश गिरोह की तलाश तेज कर दी है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है,

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment