सिंगरौली। विंध्यवासियों का लम्बा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है। अब रीवा से सीधे दिल्ली की हवाई यात्रा संभव हो सकेगी। रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अलायंस एयर की उड़ान सेवा 10 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी और मात्र दो घंटे 15 मिनट में रीवा से दिल्ली का सफर तय करेगी।
विंध्य अंचल के विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। वर्षों से चली आ रही रीवा से हवाई सेवा की मांग अब पूरी हो चुकी है। 10 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अलायंस एयर की नियमित उड़ानें शुरू हो रही हैं। यह विमान सप्ताह में तीन दिन रीवा से उड़ान भरेगा और महज दो घंटे 15 मिनट में यात्रियों को दिल्ली पहुंचा देगा। इस ऐतिहासिक पल पर पूरे विंध्य क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। सिंगरौली से पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री संजय खान फरदीन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रजनीश पाण्डेय और सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल खालिद ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का हार्दिक आभार जताया। सभी ने कहा कि यह हवाई सेवा न केवल यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि विंध्य के आर्थिक, शैक्षणिक और औद्योगिक विकास की उड़ान को भी पंख देगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को रीवा एयरपोर्ट से एलायंस एयर के 72 सीटर विमान को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली के लोगों को सीधा राजधानी से हवाई जुड़ाव मिलेगा। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह तो शुरुआत है — अगले चरण में मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे महानगरों से भी रीवा की हवाई कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी।










