सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सुस्ती और कमजोर गश्त के कारण अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिर बेखौफ़ चोरो ने बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये हैं कि अब चोर पुलिस के डर से बेख़ौफ़ होकर खुलेआम वारदातें कर रहे हैं, जबकि पुलिस सिर्फ़ रिपोर्ट दर्ज करने की औपचारिकता निभा रही है। ताजा मामला पचखोरा निवासी तुषार अग्रहरि का है, जिनकी बाइक क्रमांक MP ZB 9651 उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित ने रोज़ की तरह रात में अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह देखा तो बाइक गायब थी। आस-पास खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला। कोतवाली क्षेत्र मे अभी बीते दिनों बेखौफ़ चोरो ने दीनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।










