सिंगरौली में अवैध खनन पर कार्रवाई, 5 वाहन हुए जप्त

By: News Desk

On: Monday, October 13, 2025 10:50 AM

Action taken against illegal mining in Singrauli
Google News
Follow Us

सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर खनिज विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान का संचालन खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में किया गया।

सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने 12 अक्टूबर 2025 को जिले के कई क्षेत्रों में जांच की। जांच के दौरान गिट्टी, बोल्डर और रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आए।

अवैध खनन में शामिल कुल पांच वाहनों को जप्त किया गया। इनमें डंपर क्रमांक MP53GA1799, ट्रैक्टर क्रमांक MP66A3680, MP66ZA8068, एक ट्रैक्टर स्वराज बिना नंबर और एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक बिना नंबर शामिल हैं।

जप्त किए गए वाहनों को पुलिस कोतवाली बैढ़न, थाना विंध्यनगर और पुलिस चौकी जयंत में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया है।

खनिज विभाग ने बताया कि वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध खनन या परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment