सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर खनिज विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान का संचालन खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में किया गया।
सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने 12 अक्टूबर 2025 को जिले के कई क्षेत्रों में जांच की। जांच के दौरान गिट्टी, बोल्डर और रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आए।
अवैध खनन में शामिल कुल पांच वाहनों को जप्त किया गया। इनमें डंपर क्रमांक MP53GA1799, ट्रैक्टर क्रमांक MP66A3680, MP66ZA8068, एक ट्रैक्टर स्वराज बिना नंबर और एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक बिना नंबर शामिल हैं।
जप्त किए गए वाहनों को पुलिस कोतवाली बैढ़न, थाना विंध्यनगर और पुलिस चौकी जयंत में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया है।
खनिज विभाग ने बताया कि वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध खनन या परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










