सदर बाजार में रेस्टोरेंट में लगी आग, छह सिलेंडर फटे, आधा दर्जन वाहन जलकर राख

By: News Desk

On: Monday, October 6, 2025 12:39 PM

Google News
Follow Us

वाराणसी से अजीत सिंह।थाना कैंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार में आज (सोमवार) सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चिकन रेस्टोरेंट में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, दुकानों में रखे करीब छह गैस सिलेंडर फटने से स्थिति और भयावह हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बाजार में खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। हालांकि सक्रियता और तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आग लगने की वजह प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, मौके पर पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, समय पर सूचना मिलने और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कार्य तेजी से हुआ, जिससे बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली, घटना के बाद बाजार में सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था की जांच की जा रही है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment