मुजफ्फरपुर। बीते शनिवार को यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली 05219 स्पेशल ट्रेन रद थी। इसके बावजूद आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन का ऑनलाइन टिकट काट दिया।
यह ट्रेन पहले हर दिन चलती थी। बाद में इसे सप्ताहिकी बनाया गया। उसके बाद यह केवल शनिवार को चल रही थी। लेकिन रेलवे बोर्ड के आदेश पर 20 सितंबर से इसे बंद कर दिया गया। इस संबंध में लेटर 4 नवंबर को जारी हुआ। रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बेचना बंद हो गया। लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट कटता रहा।
यात्रियों को लगा कि ट्रेन शनिवार को चलेगी। सैकड़ों लोग स्टेशन पहुंच गए। कई यात्री कंफर्म टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। जब ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर हंगामा किया।
आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को शांत कराया। लेकिन सीतामढ़ी से आए सुशील कुमार और औराई से आए शंभू कुमार ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि ट्रेन रद होने की सूचना कहीं नहीं है। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर भी नहीं दिखी।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों ने कहा कि अगर ऐप पर जानकारी दी जाती तो वे स्टेशन नहीं आते। स्टेशन मास्टर ने सुबह करीब 11 बजे घोषणा कराई कि ट्रेन रद है। इसके बाद यात्री भड़क गए।
यात्रियों ने रेलवे की इस लापरवाही पर कड़ा विरोध किया। आईआरसीटीसी के पीआरओ सह एजीएम वीके भाटिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन 17 अक्टूबर तक रद रहेगी। 18 अक्टूबर से लेकर 31 नवंबर तक यह ट्रेन दोबारा चलेगी। फिलहाल यह केवल शनिवार को ही अपने सात फेरे लगाएगी।










