Libas ने लॉन्च किया नया प्री-फेस्टिव कलेक्शन, शुरू किया ‘सीज़न ऑफ़ जॉय’ अभियान

By: Shabana Parveen

On: Sunday, September 21, 2025 11:59 PM

Libas launches new pre-festive collection, launches 'Season of Joy' campaign
Google News
Follow Us

Libas ने पेश किया नया प्री-फेस्टिव कलेक्शन और शुरू किया ‘सीज़न ऑफ़ जॉय’ अभियान। इस कलेक्शन में कुर्ता सेट, को-ऑर्ड सेट और फेस्टिव वियर की विस्तृत रेंज उपलब्ध। कीमत ₹2000 से शुरू।

Libas का नया प्री-फेस्टिव कलेक्शन, शुरू किया ‘सीज़न ऑफ़ जॉय’ अभियान

भारतीय एथनिक वियर ब्रांड Libas ने ‘सीज़न ऑफ़ जॉय’ अभियान की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया प्री-फेस्टिव कलेक्शन भी लॉन्च किया है। यह कलेक्शन अब ऑनलाइन और देशभर के स्टोर्स पर उपलब्ध है।

इस कलेक्शन में कुर्ता सेट, को-ऑर्ड सेट और फेस्टिव वियर की विस्तृत रेंज शामिल है। डिजाइन मॉडर्न प्रिंट और बारीक अलंकरणों के साथ तैयार किए गए हैं। यह परिधान त्योहारों की खूबसूरती और रोजमर्रा की पहनावे की सुविधा, दोनों से मेल खाते हैं। कीमतें ₹2000 से शुरू होती हैं।

Libas launches new pre-festive collection, launches 'Season of Joy' campaign

Libas के CEO सिद्धांत केशवानी ने कहा,

“भारत में त्योहार केवल मुख्य दिन पर ही नहीं, बल्कि उससे पहले के दिनों की खुशी और तैयारी पर भी आधारित होते हैं। ‘सीज़न ऑफ़ जॉय’ उन खास पलों को समर्पित है। हम चाहते हैं कि आधुनिक भारतीय महिलाएं खुद को आत्मविश्वास से व्यक्त करें और लिबास उनके लिए त्योहारों का प्रमुख फैशन विकल्प बने।”

इस अभियान में Libas ने कई खास कैप्सूल लाइन भी लॉन्च की हैं। इनमें तारिणी, को-ऑर्डसम, ब्लूमिंग प्रिंट्स, ख्वाब और गेरुआ शामिल हैं। हर लाइन त्योहारों की अलग भावना को दर्शाती है। ग्राहक इस कलेक्शन को Libas ऐप, आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment