सिंगरौली। जिले के खनुआ गांव में पिछले दिनों हुई दर्दनाक घटना अब एक मोड़ पर आकर थम गई है। जिस भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर गणेश प्रसाद बैश और हीरा शाह की जान ले ली थी, वही भालू अब मृत पाया गया है।
भालू की मौत की पुष्टि एसडीओ बैढ़न नरेंद्र त्रिपाठी ने की है। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लेकिन गांव में अब चर्चा इस बात की है कि आखिर यह भालू अचानक इतना हिंसक कैसे हो गया? क्या जंगल में उसके भोजन के स्रोत खत्म हो रहे थे या इंसानी बस्तियों का अतिक्रमण उसकी बेचैनी का कारण बना? गांव वालों ने भालू के मरने की खबर पर राहत की सांस ली है, लेकिन परिवारों के आंसू अब भी नहीं थमे हैं। शिव कुमार पटेल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है — “भालू तो मर गया, लेकिन डर की छाया अभी भी बाकी है।”










