सिंगरौली। सेवा पखवाड़े की रौनक अब रंगों में ढल गई है। शासकीय नोडल आईटीआई सिंगरौली के सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी तूलिका से वह भारत रचा, जो आने वाले कल का सपना है।
“विकसित भारत” थीम पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेडों से जुड़े 72 प्रतिभागियों ने कैनवास पर अपने विचार उतारे। किसी ने गगनचुंबी इमारतों के बीच हरियाली दिखाई, तो किसी ने डिजिटल इंडिया के संग स्वच्छ और सशक्त समाज की तस्वीर गढ़ी। यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की कल्पनाशक्ति और उनके देशप्रेम का जीवंत प्रदर्शन था। आयोजकों का मानना है कि सेवा पखवाड़ा केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि यह नए भारत की सोच को आकार देने का अभियान भी है।










