सिंगरौली। मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘माँ तुझे प्रणाम’ के अंतर्गत आज सिंगरौली जिले में जिला स्तरीय लॉटरी प्रणाली से युवाओं के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में जिले के विभिन्न विकासखंडों से युवक-युवतियों ने भाग लिया। चयन पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ।
योजना ‘माँ तुझे प्रणाम’ का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। साथ ही युवाओं को प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक धरोहर से परिचित कराना भी है। वर्ष 2025-26 के लिए सिंगरौली जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 युवाओं का चयन किया जाना है, जिसमें 5 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया में प्रमुख अधिकारी
चयन प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी श्री मनीष खत्री, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अमित कुमार झा, शासकीय महाविद्यालय रजमिलान के क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय सिंह तथा ब्लॉक समन्वयक श्री राकेश मिश्रा मौजूद रहे। युवाओं की अच्छी उपस्थिति रही।
योजना ‘माँ तुझे प्रणाम’ के लिए चयनित युवाओं की सूची
बैढ़न ब्लॉक
बालिका वर्ग – कुमारी सिया शाह, आकांक्षा, प्रिया गुप्ता
बालक वर्ग – दीपक कुमार पांडेय, रोहित कुमार सोनी, निहार गुप्ता, मनीष कुमार केशरी
चितरंगी ब्लॉक
बालिका वर्ग – अरुषी सिंह
बालक वर्ग – कुलदीप प्रताप सिंह, खेले आस्वर साकेत, ऋषभ विश्वकर्मा, प्रिंस बैस
देवसर ब्लॉक
बालिका वर्ग – कात्यायनी देवी, आयेशा खातून
बालक वर्ग – प्रवीण सिंह, कुंदन शर्मा, शुभम अग्रहरि, क्षितिज तिवारी
आगे की योजना
चयनित युवाओं को जल्द ही अनुभव यात्रा पर भेजा जाएगा। इस यात्रा के दौरान वे सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर सैनिकों के जीवन और सैन्य गतिविधियों को करीब से समझेंगे। इसके साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का भी अवलोकन करेंगे। इससे युवाओं में देशभक्ति और सेवा का भाव मजबूत होगा।
यह पहल युवाओं को न केवल शिक्षा बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करेगी। इसी के साथ वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस योजना को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।










