जियावन पुलिस ने पिकअप में भरी 6 भैंसों को किया जप्त, चालक फरार

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Tuesday, September 16, 2025 9:00 AM

जियावन पुलिस ने पिकअप में भरी 6 भैंसों को किया जप्त, चालक फरार
Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के जियावन थाना पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई की। ग्राम डोल में गश्त के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन (क्रमांक MP66ZG6097) को पकड़ा। वाहन में 6 भैंसों को क्रूरता से रस्सियों से बांधकर ले जाया जा रहा था।

सिंगरौली जिले के जियावन थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पिकअप वाहन में भैंसों को निर्दयता से ले जाते हुए पकड़ा। 6 भैंसें व वाहन जप्त, चालक फरार।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से वाहन को जप्त कर लिया। हालांकि चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पकड़ी गई भैंसों और वाहन की कीमत लगभग 5 लाख 54 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में अपराध क्रमांक 391/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 11, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

जियावन थाना पुलिस लगातार पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

  • 13 अगस्त 2025 को पिकअप (MP66ZF7407) से 3 भैंसें जप्त की गई थीं।
  • 1 सितंबर 2025 को पिकअप (MP66ZB0984) से 3 भैंसें पकड़ी गईं।
  • 9 सितंबर 2025 को वाहन (MP66ZG2230) से 4 भैंसें जप्त हुई थीं।

भैंसों की सुरक्षा की व्यवस्था

पकड़ी गई 6 भैंसों को फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है। उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई है।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment