सिंगरौली, 11 सितम्बर 2025। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने आज वार्ड क्रमांक 20 का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था और वार्ड की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
महापौर ने मोहल्लों और गलियों में घूमकर सड़कों व नालों की स्थिति देखी। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नालों की सफाई और उनमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जाए ताकि बीमारियों का खतरा न रहे।
सड़कों की मरम्मत पर दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कई जगह क्षतिग्रस्त सड़कों को देखा। उन्होंने संबंधित सहायक यंत्री को तुरंत सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
स्कूल और आंगनवाड़ी का अवलोकन
महापौर ने वार्ड में संचालित विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने cleanliness और बच्चों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही। शिक्षकों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस मौके पर वार्ड के पार्षद सत्रुघन लाल शाह भी उपस्थित रहे। साथ ही नगर निगम के संबंधित अधिकारी महापौर के साथ मौजूद थे।
महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की जिम्मेदारी है कि हर वार्ड की सफाई और बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही सड़कों की मरम्मत और नालों की सफाई का काम पूरा कराया जाएगा।