SINGRAULI में अवैध यूरिया भंडारण और काला बाजारी, 168 बोरी यूरिया जप्त

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Saturday, August 30, 2025 8:06 PM

SINGRAULI में अवैध यूरिया भंडारण और काला बाजारी, 168 बोरी यूरिया जप्त
Google News
Follow Us

सिंगरौली में सूचना के आधार पर तहसीलदार ने अवैध यूरिया भंडारण और काला बाजारी करते 168 बोरी यूरिया जप्त किया है। यह पूरा मामला सरई क्षेत्र के ठरकठेला गांव का है, जहां से अवैध यूरिया खाद भंडारण और काला बाजारी का मामला सामने आया। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और थाना की पुलिस टीम ने दिनांक 29 अगस्त 2025 को ठरकठेला निवासी हरिप्रसाद साहू पिता लालजी साहू (32) के निजी मकान पर संयुक्त रूप से छापा मारा है। पुलिस और खाद विभाग की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

इसके अलावा छापेमारी के दौरान हरिप्रसाद साहू के मकान से 22 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। जब हरिप्रसाद से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी प्रमाण पेश नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खाद की सभी बोरियों को जप्त कर लिया और इस मामले में आगे की कार्रवाई खाद विभाग द्वारा की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में हरिप्रसाद साहू को गजराबहरा निजी खाद्य दुकान के माध्यम से खाद वितरण का आवंटन किया गया था। लेकिन यहां लगभग 146 बोरियों की अनियमितता की बात सामने आई है।

सिंगरौली के किसानों ने यूरिया खाद को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की जिले में यूरिया खाद गिरोह हावी है। यहां किसानों को यूरिया के लिए 4 से 5 दिन तक लाइन में लगना पड़ रहा है। इतना सब्र करने के बाद भी किसानों को 1-2 बोरी मिल रही है। 500 से 1000 रुपए में मिल रही है। इतना ही नहीं निजी खाद्य दुकानदार एक बोरी यूरिया खाद 500 से 1000 रुपए लेकर किसानों के पेट पर सीधा डाका मार रहे हैं। जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्यवाई नही की जा रही।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment