सिंगरौली, 9 अगस्त 2025 : मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर निरंतर जारी है। वहीं सिंगरौली जिले में भी पुलिस विभाग में लगातार तबादले हो रहे हैं। जिससे आज पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए वर्तमान बरगवां निरीक्षक राकेश राका साहू को लाइन अटैच कर निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी को बरगवां थाने की कमान सौंपी है। जैसे ही आदेश जारी हुआ ठीक वैसे ही उन्होंने थाने पहुंचकर कमान संभाल लिया।
जाने क्या है मोहम्मद समीर वारसी की प्राथमिकता?
यह आदेश शनिवार देर शाम को जारी किया गया और आदेश के बाद निरीक्षक समीर ने बरगवां थाने पहुंचकर कमान संभाला। उसके बाद पुलिस के अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की जानकारी ली।
उन्होंने बताया की उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखने समेत लंबित अपराधों के निराकरण, अपराधिक गतिविधियों में लगाम व दुर्घटना के रोकथाम की रहेगी।










