Rakshabandhan Outfit Design: रक्षा बंधन के दिन बहनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ड्रेसेस, देखे डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, August 7, 2025 1:11 PM

Google News
Follow Us

Rakshabandhan Outfit Design: राखी का त्यौहार सिर्फ़ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक ही नहीं है। यह सबसे स्टाइलिश दिखने का भी एक मौका है। हर लड़की इस ख़ास दिन खूबसूरत और ट्रेंडी दिखना चाहती है। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार क्या पहनें जो पारंपरिक भी हो और फैशनेबल भी, तो यह लेख आपके लिए है। यहाँ हम आपको 2025 के लेटेस्ट ट्रेंडी सूट डिज़ाइन बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेंगी। ये डिज़ाइन इंस्टाग्राम पर भी ट्रेंड कर रहे हैं।

मिरर वर्क अनारकली सूट (Mirror Work Anarkali Suit)

Rakshabandhan Outfit Design: रक्षा बंधन के दिन बहनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ड्रेसेस, देखे डिजाइन

मिरर वर्क इस साल फिर से ट्रेंड में है। चमकदार और एलिगेंट लुक देने वाला यह सूट राखी के मौके के लिए एकदम सही है। अगर आप कुछ पारंपरिक और शाही चाहती हैं, तो अनारकली पर मिरर वर्क ज़रूर ट्राई करें।

गोटा पट्टी के साथ पेस्टल रंग का स्ट्रेट सूट (Pastel color straight suit with gota patti)

Rakshabandhan Outfit Design: रक्षा बंधन के दिन बहनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ड्रेसेस, देखे डिजाइन

पेस्टल शेड्स 2025 का ट्रेंड बन गए हैं। हल्के गुलाबी, मिंट ग्रीन या लैवेंडर रंग के सूट पर गोटा पट्टी का वर्क आपको सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक देगा। यह सूट दिन के समय पूजा और पारिवारिक समारोहों के लिए सबसे उपयुक्त है।

चिकनकारी वर्क वाला शरारा सूट सेट (Chikankari Work Sharara Suit Set)

Rakshabandhan Outfit Design: रक्षा बंधन के दिन बहनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ड्रेसेस, देखे डिजाइन

लखनऊ में चिकनकारी फिर से फैशन में है। शरारा स्टाइल में चिकनकारी वर्क आपको ट्रेंडी और पारंपरिक परिधानों का बेहतरीन मिश्रण देगा। हल्के गहनों के साथ यह लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment