सिंगरौली : आवास निधि में गड़बड़ी पर निगम सख्त, संपत्ति कुर्की की चेतावनी

By: News Desk

On: Tuesday, August 5, 2025 12:40 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली, 5 अगस्त 2025 : सिंगरौली नगर निगम प्रशासन एक बार फिर शहरवासियों के लिए कड़े संदेश के साथ सतर्कता की मिसाल पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी राशि का गलत इस्तेमाल रोकने तथा पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियानों को गति देने के लिए सोमवार को निगम आयुक्त डी.के. शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

आवास राशि के दुरुपयोग पर अब कुर्की की तैयारी

बैठक में आयुक्त ने संबंधित क्षेत्रों के सहायक और उपयंत्रियों को चेतावनी दी कि जिन लाभार्थियों ने दोहराए गए समझाइश के बावजूद अपना आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया और अनुदान का दुरुपयोग किया है, उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर रकम की वसूली की जाएगी। आयुक्त शर्मा ने कहा, “लाभार्थियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि यह राशि केवल आवास निर्माण हेतु दी गई है, इसका अन्य उपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।” निगम प्रशासन ने ऐसे मामलो की जल्द सूची बनाकर कार्रवाई की बात कही है।

हरियाली के लिए व्यापक तैयारियां

‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘हरित मध्यप्रदेश’ जैसे अभियानों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी वृहद वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पर्यावरण संरक्षण और नागरिक भागीदारी को प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई।

स्वच्छता व सड़क सुधार पर खास जोर

बरसात में शहर में जलभराव एवं नाले-नालियों की सफाई को लेकर भी सख्त निर्देश जारी हुए। निगमायुक्त ने कहा, “जहां कहीं जलभराव या नाली जाम की शिकायत मिले, वहां तत्काल निपटारा हो। सफाई में कोताही किसी हाल में नहीं चलेगी।” इसके साथ, सड़क मरम्मत व सीवर लाइन के दौरान टूटी सड़कों के सुधार के लिए प्रस्ताव जल्द तैयार करने के संकेत भी दिए गए।

हितग्राहियों के लिए बैंक कैंप और व्यापक प्रचार-प्रसार

शहरी आवास योजना 2.0 के तहत EWS, LIG और MIG वर्ग के पात्र हितग्राहियों के लिए बैंकों की मदद से जानकारी व सहायता शिविर लगाने पर भी जोर दिया गया। साथ ही, प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए सुनिश्चित किया गया कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का फायदा उठाएं।

समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त, सहायक यंत्री, विधि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment