Rakshabandhan 2025 , बहनों के लिए 5 बेस्ट राखी ड्रेस, ट्रेंड्स, रंग और डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Friday, August 1, 2025 8:08 AM

Raksha Bandhan 2025
Google News
Follow Us

जैसे-जैसे रक्षाबंधन 2025 नज़दीक आ रहा है, बच्चों से लेकर युवतियों तक हर किसी में ये सवाल उठ रहा है। इस बार राखी पर क्या पहनें जो परंपरा, ट्रेंड और आराम, तीनों को साथ लेकर चले? ताजा Fashion Reports के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर “कम्फर्ट फर्स्ट” की सोच के साथ साथ ट्रेडिशनल रंगों और नई शैलियों का तालमेल छाया हुआ है। Rakshabandhan 2025 के लिए ट्रेडिशनल से लेकर फ्यूजन और कॉटन तक लड़कियों के लिए खूबसूरत ड्रेस ट्रेंड्स। जानें कौन-से रंग, पैटर्न और आउटफिट्स इस बार छाए हुए हैं, और कैसे बनाएं त्योहार को फैशनेबल और यादगार।

2025 में कौन से रंग छाए रहेंगे?

इस बार के ट्रेंडिंग कलर्स में नेवी ब्लू, मस्टर्ड यलो, हरा, लिलैक और रानी पिंक जैसे ताजगी और ऊर्जा भरने वाले रंग सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं। पेस्टल शेड्स भी खासकर गर्मियों की राखी के मद्देनज़र खूब पसंद आएंगे।

ड्रेस ट्रेंड्स

Rakshabandhan 2025 ऐसे ड्रेस ट्रेंड्स में रहेंगे जिनमे आराम, सौंदर्य और स्टाइल का संगम हो. ऐसे आउटफिट्स को फेस्टिवल में अपना फ़ैशन स्टेटमेंट बनाने की सिफारिश की जा रही है।

Rakshabandhan 2025 : 5 Best Rakhi Dresses for Sisters, Trends, Colours and Designs

1 – फ्लोरल अनारकली सूट । Floral Anarkalis suite

Rakshabandhan 2025 : Floral Anarkalis
Rakshabandhan 2025 : Floral Anarkalis

कढ़ाई या प्रिंटेड, हल्के फैब्रिक में अनारकली सूट हर उम्र की लड़कियों को स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देता है।

2 – कॉटन शरारा सेट । Cotton Sharara Set

Rakshabandhan 2025 : Cotton Sharara Set
Rakshabandhan 2025 : Cotton Sharara Set

पारंपरिक लेकिन बेहद कंफर्टेबल, ये सेट गर्मियों में काफी ट्रेंडी हैं।

3 – गॉर्जियस कुर्ता सेट्स । Gorgeous Kurta Sets

Rakshabandhan 2025 : Gorgeous Kurta Sets
Rakshabandhan 2025 : Gorgeous Kurta Sets

गहरे रंगों वाली कढ़ाईदार अथवा सिंपल कुर्तियां प्लाजो या धोती के साथ।

4 – फ्यूजन कॉ-ऑर्ड सेट्स : Fusion Co-ord Sets

Raksha Bandhan 2025: Fusion Co-ord Sets
Raksha Bandhan 2025: Fusion Co-ord Sets

आधुनिक कट्स और भारतीय प्रिंट्स का मेल बेटियों को बेहद खास लुक दे रहा है।

5 – इंडिगो हैंडब्लॉक ड्रेस : Indigo Handblock Dress

Raksha Bandhan 2025: Indigo Handblock Dress
Raksha Bandhan 2025: Indigo Handblock Dress

ये बहनों के लिए लेटेस्ट रुझान में से एक है, जिसमें इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ ट्रेडिशन का तड़का मिलता है.

स्टाइलिंग टिप्स

  1. खनकती चूड़ियां, झुमके और हल्का मेकअप आपके लुक को कम्पलीट करेंगे।
  2. सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड जूलरी और ट्रेडिशनल जुत्ती फ्यूजन आउटफिट्स के साथ खूब जंचती है।
  3. कड़ी गर्मी को देखते हुए हैंडलूम कॉटन, जॉर्जेट या मुलमुल कॉटन पहली पसंद रहेगी।

रक्षाबंधन पर इस बार सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि आधुनिकता का भी मिश्रण देखने को मिल रहा है। चाहे बहन की राखी हो या उसकी स्माइल 025 में हर लड़की अपने फेस्टिव लुक के लिए एक्साइटेड है। आपके लिए बेस्ट ड्रेस वही होगी जिसमें आप अपने और भाई के साथ त्योहार का जश्न पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ मना सकें।अब आप भी अपने फेवरेट कलर और आउटफिट के साथ Rakshabandhan 2025 को बनाएं खास, क्योंकि फैशन है तो फेस्टिवल यादगार है!

 

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment