Connect with us

Travel

भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !

Published

on

MOST BEAUTIFUL TRAIN ROUTES IN INDIA

India’s best train route, routes more beautiful than the destination!

घूमना फिरना किसे पसंद नहीं, और अगर सफर अच्छा और आरामदायक(AMAZING TRAIN JOURNEYS) हो तो घूमने का मजा दुगना हो जाता है। जब भी हम किसी टूर( TOUR) पर जाने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले इस बात का ख्याल रखते हैं कि, हमारी यात्रा ज्यादा से ज्यादा आरामदायक हो।ताकि जब हम अपनी मंजिल पर पहुंचे तो उस जगह का पूरी तरह आनंद ले सकें। और अपने छुट्टियों को इंजॉय(ENJOY) कर सकें। पर अक्सर ऐसा होता है कि।  हमारा सफर उतना आरामदायक नहीं होता जितना हम चाहते हैं। या कभी-कभी हम अपनी मंजिल तक पहुंचते पहुंचते इतना थक जाते हैं कि हम अपनी छुट्टियों का और उस जगह का लुत्फ़  भी नहीं ले पाते।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही भारत के ट्रेन रूट(MOST BEAUTIFUL TRAIN ROUTES IN INDIA) के बारे मे। जिन पर सफर करके आप ना केवल अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे बल्कि यह रेल रूट्स अपने आप में खुद किसी टूर(TOUR) से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ही रेल यात्राओं के बारे में

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

  • GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE
  • UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE
  • MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE
  • RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE

गुवाहाटी सिलचर ट्रेन रूट GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE

GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE

GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE गुवाहाटी सिलचर ट्रेन रूट भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट्स में से एक है।  इस रूट की खूबसूरती आपको इस कदर मोह लेती है कि, 10 घंटे का सफर कैसे बीत जाता है आपको पता ही नहीं चलता।  जतिंगा नदी और असम की घाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है।  वहीं दूसरी तरफ लामडिंग और बराक की घाटियां आपको रोमांच से भर देती हैं । तो वही हरे भरे चाय के बागानों की खूबसूरती इस कदर आपके दिल में उतर जाती है कि, आप पलके झपकाना भी भूल जाते हैं।

उधमपुर जम्मू ट्रेन रूट UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE

UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE

अगर आप ठंडी और बर्फीली जगह पर घूमने की सोच रहे हैं तो UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE उधमपुर जम्मू ट्रेन रूट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस रूट पर आपको बर्फीली वादियों के साथ-साथ सुरंगे और पुल देखने को मिलेंगे जो इंसान की कलाकृति के बेहतरीन नमूने हैं। साथ ही शिवालिक पर्वत की चोटियां और बर्फीली पहाड़ियों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन देख कर आप पूरी तरह से रोमांचित हो उठेंगे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

मंडपम रामेश्वरम ट्रेन रूट MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE

अगर आप समुद्र के रोमांच का अनुभव लेना चाहते हैं तो MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE मंडप रामेश्वरम ट्रेन रूट एकदम परफेक्ट है।  इस रूट पर समुद्र के ऊपर से गुजरती हुई ट्रेन एक अलग ही तरह के रोमांच का एहसास कराती है कि, 1 घंटे के सफर में आप बिल्कुल नए तरह के अनुभव का एहसास करेंगे। रामेश्वरम से भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल निकलता है रामेश्वरम में भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है।  जो भारत को पंबन आईलैंड से जोड़ता है।

रत्नागिरी मंगलुरु ट्रेन रूट RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE

RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTERATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE रत्नागिरी मंगलुरु ट्रेन रूट  सैलानियों TOURIST का पसंदीदा है। महाराष्ट्र कोकण ट्रेन रूट पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण रखता है। इस रूट में पढ़ने वाली घाटियां घने जंगल गहरे टनल नदी पुल देखते ही बनते हैं। इनकी खूबसूरती देखकर आप इन में खो जाते हैं। इस रूट की खूबसूरती इस कदर आप का मन मोह लेती है कि आप देखते ही देखते 10 घंटे का सफर तय कर लेते हैं।

तो इस बार अगर आप कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं और कुछ नया और अलग अनुभव करना चाहते हैं। तो इन रेल यात्राओं का आनंद जरूर ले। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें और भी इस प्रकार की जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Travel

Winter Vacation के लिए भारत की ये जगह हैं लोगों की पहली पसंद।

Published

on

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

Winter Vacation : सर्दियाँ शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर जाकर अपने विंटर वेकेशन winter vacation को यादगार बनाने की सोच रहे हैं, तो भारत के ये सुदंर डेस्टिनेशन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। जहां आप बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ियां, खूबसूरत वादियां, मनमोहक घाटियां, स्नो फॉल, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।  खासकर सर्दियों में स्नो फॉल और हरी-भरी वादियां देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। भारत के ये कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन winter vacation के लिए हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं।Also Read : भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !

  1. शिमला (Shimla)

  2. गुलमर्ग (Gulmarg)

  3. नैनीताल (Nainitaal)

  4. सिक्किम (Sikkim)


शिमला (Shimla)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

सर्दियों के मौसम में अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो आपको हिमाचल प्रदेश का रूख करना चाहिए। हिमाचल की राजधानी शिमला में चारों तरफ हिमालय पर्वत की चोटियां, घने जंगल, मंदिर और चैडविक झरना पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा यहां स्थित डलहौजी और धर्मशाला में बर्फ की चोटियां और प्राकृतिक सुंदरता से सजी वादियों को देखना बेहद रोमांचक है।  यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

गुलमर्ग (Gulmarg)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

विंटर वेकेशन की लिस्ट मे सबसे पहला नाम गुलमर्ग का आता है। जम्मू-कश्‍मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।  यहाँ स्थित गुलमर्ग बेहद खूबसूरत जगह है। सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिखती है और इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाना चाहते हैं, पर आपका बजट  सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में स्कीइंग करने वालों की भी भीड़ जुटती है। यहां की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

नैनीताल (Nainitaal)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

नैनीताल में खूबसूरत झीलों का दीदार करने के साथ ही आप औली में बर्फ पर ट्रेकिंग और अन्य खेलों का मज़ा भी उठा सकते हैं। एडवेंचर जर्नी के लिए देवभूमि उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में वेकेशन पर जाना आपके लिए यादगार हो सकता है।  बर्फ की चादर और हरी-भरी वादियों से गुलजार उत्तराखंड कुछ अलग एक्सपिरियन्स करने के लिए लोगों की पहली पसंद माना जाता है।

सिक्किम (Sikkim)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

अगर इस बार आप सर्दियों में घूमने के लिए उत्तर भारत की वादियों मे नहीं जाना चाहते तो सिक्किम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।  यहां 100 से ज्यादा नदियां, 227 से ज्यादा झीलें और 28 पर्वत चोटियां आपको कुछ नया एक्सपीरियंस कराएंगे। गर्म पानी के झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  अगर आप स्नो फॉल देखना चाहते हैं तो आपको जुलुक का रूख करना होगा। यहाँ  जमीन पर आपको हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई देगी।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News