Connect with us

ख़बरनामा

कैसे पढ़ेगा इंडिया,कैसे बढ़ेगा इंडिया !

Published

on

kaise padhega india

भारत में बीते लगभग डेढ़ साल से सरकारी स्‍कूल बंद हैं। महामारी को देखते हुए स्कूलों को 17 मार्च 2020 के बाद बंद किया गाय। बाद में ऑनलाइन क्‍लासेज शुरू किए गए। देश में ऐसी एक बड़ी तादाद गरीब वर्ग का है जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की आवश्यकता पूरी करने में असमर्थ हैं। जिसके बगैर ऑनलाइन पढ़ाई हो ही नहीं सकता।

झारखंड सरकार को अब नौनिहालों की शिक्षा की चिंता सता रही है। इसलिए दसवीं और 12वीं के बच्‍चों को स्‍मार्ट फोन देने की तैयारी कर रही है।यह प्रस्ताव शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है। वित्‍त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद यह अमल मे लाया जाएगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

पढिए : MP SCHOOL : मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 9200 सीएम राइज स्कूल खुलेगा

स्‍थानीय अख़बार प्रभात खबर के मुताबिक, चालू सत्र 2021-22 में 42 लाख बच्‍चों में सिर्फ 13 लाख को ही ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल पहुंच रहा है। दसवीं व 12वीं में 3.70 लाख बच्‍चे हैं। सरकार नहीं चाहती कि करियर के टर्निंग प्‍वाइंट पर बच्चों का शिक्षा प्रभावित हो।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

विभाग ने जो जानकारी जुटाई है उसके अनुसार मात्र 46 प्रतिशत अभिभावकों के पास ही स्‍मार्ट फोन हैं। जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वहीं झारखण्‍ड शिक्षा परियोजना की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां 50 प्रतिशत से अधिक बच्‍चे ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े हों। जमशेदपुर जहां सबसे अधिक ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े हैं वहां भी मात्र 40 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं।यही हाल कुछ राज्यों को छोड़ दें तो देश के हर राज्य में है।

अतः यह स्पष्ट है कि ऑनलाइन व्यवस्था से गरीब परिवारों के बच्‍चे शिक्षा से दरकिनार हो रहे हैं।ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठना लाज़मी है कि कैसे पढ़ेगा इंडिया,कैसे बढ़ेगा इंडिया!

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़बरनामा

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क

Published

on

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने नवीकरणीय उर्जा पार्क और परियोजनाओं के विकास में सहयोग करने और उर्जा क्षेत्र में बदलाव लाने के भारत सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ कल लखनऊ में एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

एमओयू पर एनजीईएल के सीईओ मोहित भार्गव और यूपीआरवीयूएनएल के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग ने यूपीआरवीयूएनएल के प्रबंध निदेशक पी. गुरूप्रसाद, एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक  प्रवीन सक्सेना की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर एनजीईएल के महाप्रबंधक वी.वी. शिवकुमार और एनटीपीसी, एनजीईएल और यूपीआरवीयूएनएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

एमओयू के तहत दोंनों संगठन रिहंद जलाशय, अन्य जल क्षेत्रों और किसी भी उपलब्ध खाली भूमि, अयोध्या शहर के सौर उर्जाकरण के लिये समर्पित सोलर पीवी प्रोजैक्ट और जहां कहीं भी भूमि उपलब्ध कराई जायेगी वहां नवीकरणीय उर्जा पार्कों और परियोजनाओं के विकास के लिये मिलकर काम करेंगे। एनजीईएल और यूपीआरवीयूएनएल दोनों मिलकर नवीकरणीय उर्जा उत्पादन दायित्व, उत्पादन में लचीलापन और नवीकरणीय उर्जा और उर्जा भंडारण को साथ मिलाकर ताप/जल विद्युत स्टेशनों की समयसारिणी तैयार करने जैसे कार्यों को पूरा करने के लिये संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने पर काम करेंगे।

एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है, इसकी कुल स्थापित क्षमता (संयुकत उद्यमों और सहयोगी कंपनियों सहित) करीब 72 गीगावाट है। नवीकरणीय उर्जा कारोबार को बढ़ाने के लिये एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ’’एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) बनाई गई जो कि नवीकरणीय उर्जा पार्क और हरित हाइड्रोजन, उर्जा भंडारण तकनीक और चैबीसों घंटे नवीकरणीय उर्जा बिजली क्षेत्र में विकास कार्य सहित तमाम परियोजनाओं पर काम करेगी।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

यूपीआरवीयूएनएल का गठन उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन स्टेशनों को स्थापित करने और परिचालन के लिये किया गया। वर्तमान में यूपीआरवीयूएनएल के उत्तर प्रदेश में 5,820 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाले चार ताप विद्युत स्टेशन हैं और एक ताप विद्युत स्टेशन 1,320 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी के साथ संयुक्त उद्यम में है। यूपीआरवीयूएनएल अपने बल पर सुपर क्रिटिकल टैक्नालाजी के साथ 3,300 मेगावाट क्षमता और जुटाने की प्रक्रिया में है, इसके अलावा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये और 1,980 मेगावाट क्षमता जुटाने की तैयारी में है। वर्तमान में यूपीआरवीयूएनएल नवीकरणीय उर्जा और उर्जा भंडारण क्षेत्र पर भी ध्यान दे रहा है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

ख़बरनामा

Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक

Published

on

Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक
Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक

सिंगरौली 1 जून 2023।।  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को चितरंगी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित हितग्राही सविता यादव ने कहा कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। गरीब परिवार की महिला को हर माह एक हजार रुपए की सहायता मिलना बड़ी सहायता है। इससे हमारी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। रोजमर्रा की जरूरतें जैसे सब्जी, दूध, दवाई, फल आदि के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

इससे बचत करके संकट के समय हम अपने परिवार की सहायता भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए यह योजना लागू करके बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

ख़बरनामा

Hollywood Beach : हॉलीवुड में समुद्र तट पर गोलीबारी के बाद 9 घायल, देखिए वीडियो

Published

on

Hollywood Beach : हॉलीवुड, फ्लोरिडा में समुद्र तट के एक व्यस्त इलाके के पास दो समूहों के बीच सोमवार रात एक विवाद के दौरान एक वर्षीय बच्चे सहित नौ लोगों को गोली मार दी गई थी। सभी घायलों की हालत स्थिर बताया जा रहा है।

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है लेकिन अभी भी एक अतिरिक्त संदिग्ध की तलाश कर रही है, जिसे काले रंग की शॉर्ट-स्लीव शर्ट और कैमो शॉर्ट्स पहने हुए बताया गया था। यह बात हॉलीवुड पुलिस विभाग की प्रवक्ता डियाना बेट्टिनेस्की ने संवाददाताओं को बताया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News