बादल का फूटा कहर, मुसला धार बारिश से जल मग्न माड़ा

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Friday, July 25, 2025 10:53 AM

बादल का फूटा कहर, मुसला धार बारिश से जल मग्न माड़
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत माड़ा क्षेत्र में रात से मुसला धार बारिश हुई, जिससे पूरा क्षेत्र उथल-पुथल हो गया है। जिससे प्रभावित होकर जनपद सदस्य रणधीर सिंह प्रशासन से राहत व बचाव कार्य के लिए गुहार लगा रहे हैं। आपको बता दे कि मुख्य सड़कों पर कीचड़, जलभराव और टूटी व्यवस्था के चलते आम नागरिकों से लेकर रोजमर्रा के आवागमन करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक की गांव की गलियों में भी ऐसे हालात बने हैं कि वहाँ से निकलना किसी जंग से कम नहीं।

जिला प्रशासन से आस लगाये बैठी जनता

इतना सब होने के बावजूद भी जिला प्रशासन से जनता को राहत की आस है, लेकिन राहत अभी दूर दिखाई दे रही है। इन सबके बीच जनपद सदस्य रणधीर सिंह लगातार जनता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वो सुबह से लेकर शाम तक वो क्षेत्र में मौजूद रहकर न सिर्फ समस्याएं देख रहे हैं, बल्कि संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क कर समाधान की मांग भी कर रहे हैं।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment