सिंगरौली में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे गांव में मातम छा गया। मोरवा थाना के गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र पड़री गांव में ट्रैक्टर पलट गई। जो ट्रैक्टर का चालक था वही युवक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर पर चावल लोड करके युवक कहीं जा रहा था लेकिन बीच में ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई और चालक उसके नीचे दब गया, जिससे 19 वर्षीय युवक छोटेलाल कोल पिता लल्लू कोल की मौत हो गई।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत! परिजनों के साथ ग्रामीणों में आक्रोश pic.twitter.com/SUAxTbItBc
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 13, 2025
ज्यादती करने का नतीजा?
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है, ऐसा इस लिए माहौल बना है की ट्रैक्टर मालिक भरत देव पांडेय ने अपना बकाया पैसा वसूल करने के लिए उससे ज्यादती करते हुए काम कराने के लिए ले गए। जिसके बाद यह क्षतिपूर्ण घटना घाट गई। उन्होंने पीएम के लिए शव को उठाने से इनकार कर दिया है। उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उचित मुआवजा दिया जाए। इस स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है।
ग्रामीणों का कहना है?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है। यह भी बताया जा रहा है की युवक कोई ड्राईवर नहीं था, वह घर में सो रहा था जिसे जगाया गया। उसके बाद उसे साथ ले जाया जाया गया। वह पहले ट्रैक्टर मालिक का पैसा लग रहा था जिसकी भरपाई के लिए उसे ले गए।
ऐसा मैं नहीं कह रहा बल्कि स्थानीय लोग व परिजनों का कहना है।










