सिंगरौली में लगातार सड़क हादसे/सेफ्टी टैंक/धारदार हथियार से मौत होने वाली ख़बरें मिल रही थी। लेकिन आज एक ऐसा दृश्य दिखा जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। आपको बता दें की गोपत नदी के किनारे बंद बोरी में एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह पूरा मामला लंघाडोल थाना सीधी और सिंगरौली जिले की सीमा पर स्थित गोपत नदी के पास भूईमाड़ के निकट गोरबांधा का है। जहां बंद बोरी में एक युवक का शव मिला है।
गोपद के किनारे एक अज्ञात युवक शव मिला pic.twitter.com/3aTxxsXmpj
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 12, 2025
गोपद नदी के किनारा मिला शव
इस अज्ञात युवक का शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लंघाडोल पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से बोरी में बंद अज्ञात युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जांच में जुट गई। इसके अलावा सरई पुलिस के बाद सीधी जिले के भूईमाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है कई जगह गहरे जख्म के निशान भी बताए जा रहे हैं. इस अज्ञात शव को लेकर पुलिस जांच कर रही है










