इन दिनों सोशल मिडिया काफी रोमाचक विडियो आते रहते है, जिसमें तरह-तरह के अविश्वसनीय दृश्य देखने को मिलते है। ठीक उसी तरह एक विडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से विडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है की काफी मोटी तगड़ी भैंस छत पर चढ़ी हुई है और उसके गले रस्सी बंधी हुई है। इतना ही नहीं भैंस को नीचे लाने के लिए हाइड्रा मशीन भी लगी हुई दिख रही है। इस अनोखे दृश्य को देखकर स्थानीय दंग रह गए।
भैंस कैसे चढ़ी छत पर?
यह वायरल हो रहा विडियो दादर गांव के राम सूरत यादव के घर का है। उन्होंने बताया की भैंस आसानी से सीढ़ियों से सीधे ऊपर चढ़ गई और ऊपर तो चढ़ गई लेकिन नीचे उतरना उसे उतना ही मुस्किल था। जब राम सूरत ने देखा की यह भैंस ऐसे नीचे नहीं उतारी जा सकती, नहीं खुद से नीचे उतर सकती है। क्योंकि जब नीचे बिना किसी मदद से उतारे तो कोई क्षतिपूर्ण दुर्घटना घट सकती है। इन सबको ध्यान में रखते हुए उन्होंने हाइड्रा मशीन का सहारा लेते हुए भैंस को नीचे उतारा। जिसका विडियो काफी तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।