मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारीयों का बड़ा फेरबदल का दौर चालू है। जिससे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई। इसमें नौ बड़े आईएएस अफसर बदले गए हैं। सीएम ऑफिस से राजेश राजोरा नर्मदा विकास विभाग में भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव से सीएम का अपर मुख्य सचिव बनाया गया।
देखें 09 IAS अफसरों की लिस्ट-See Now
https://urjanchaltiger.in/a-young-man-died-after-drowning-in-the-canal-of-singrauli-ntpc/106778/










