सिंगरौली / सरई में आयोजित ‘सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन’ में मध्य प्रदेश मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की सिंगरौली हमारे लिए मध्य प्रदेश के आखिरी में और हमारे दिल के सबसे करीब है। इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा आज मैं सबके बिच बात कह रहा हूँ की बहुत ही जल्द हमारे सिंगरौली को मेडिकल कॉलेज मिलने वाली है। हमने पूरी प्रोसेस कर ली है। यहाँ अगले साल से डॉक्टर बनना चालू करेंगे।
LIVE: सरई, जिला सिंगरौली में आयोजित ‘सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन’ एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम
https://t.co/DIetEPghCu— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2025
सीएम ने किया फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा
सीएम ने यह भी कहा की देश में सबसे मोटी परत कोयले की कहीं होती है तो भगवान ने हमें आशिर्वाद दिया वो सिंगरौली में होती है। वहीं मंच पर बैठे देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की ऐसे में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा की रोड में एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिस पर तत्परता दिखाते हुए सीएम ने कहा ”विधायक जी चिंता मत करो” ये सड़कों के ऊपर छोटी सड़क पड़ रही है, तो फोरलेन बनाना है। तो हमारी सरकार फोरलेन बनाने की घोषणा करती हैं। ये बरगवां-परसौना में 52 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जायेगी।
सिंगरौली के लिए डॉ. मोहन यादव की महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं…@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Singrauli pic.twitter.com/Izo1eq3hfN
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2025