Long Kurti Collection : इस दिवाली सिम्पल और खूबसूरत लूक के लिए ट्राई करे ये लॉन्ग कुर्तियाँ

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, September 11, 2024 4:21 PM

Long Kurti Collection : इस दिवाली सिम्पल और खूबसूरत लूक के लिए ट्राई करे ये लॉन्ग कुर्तियाँ
Google News
Follow Us

Long Kurti Collection : यह दिवाली अब खुशियों से भरी होगी। इस तरह की कुर्तियों का यह खास चयन उत्सव की रौनक को दोगुना कर देगा। यह आपको एक अनोखा डिज़ाइन और आकर्षक लुक देगा। अब, इस दिवाली, खुले दिमाग से अपने और अपने प्रियजनों के लिए इन डिज़ाइनर कुर्तियों को ऑनलाइन खरीदें।

हरा रेयॉन फ्लेयर स्लीव कुर्ता (Green Rayon Bell Sleeved Kurta)

इस साल हरे रंग के इस शेड की काफी डिमांड है। बेल स्लीव डिज़ाइन इसकी सुंदरता को बढ़ाता है। इस डिज़ाइन में आपके पास एक और कलर ऑप्शन भी है।

सुनहरा और काला सीधा कुर्ता (Gold And Black Straight Kurta)

त्योहारी सीजन के दौरान सोने की कढ़ाई पर विशेष जोर दिया जाता है। इस गोल्ड डिजाइन में आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे।

मैरून फ्रंट स्लिट कुर्ता (Maroon Front Slit Kurta)

फ्रंट स्लिट कुर्ता पलाज़ो या लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है। त्योहारों पर पहनने के लिए यह कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है।

प्रिंटेड अनारकली कुर्ता (Printed Anarkali Kurta)

त्योहारों के आते ही अनारकली कुर्ती की मांग भी बढ़ जाती है। रेयॉन फ़ैब्रिक इस कुर्ती को पहनने में बहुत आरामदायक बनाता है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment