Diamond Earrings : वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये डिजाइनर इयररिंग्स, मिलेगा क्लासी लुक

By: Shabana Parveen

On: Thursday, June 13, 2024 4:12 PM

Diamond Earrings : वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये डिजाइनर इयररिंग्स, मिलेगा क्लासी लुक
Google News
Follow Us

Diamond Earrings : हर लड़की को खूबसूरत दिखना पसंद होता है, खासकर एक्ट्रेस की तरह सजना। कई लड़कियां एंटीक ज्वेलरी को एक ही लुक में स्टाइल करना भी पसंद करती हैं, तो कुछ आउटफिट के साथ महंगी एक्सेसरीज भी डिजाइन करती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ ईयररिंग्स तो खरीद लेते हैं, लेकिन जब उन्हें पहनते हैं तो वो रॉयल नहीं लगते।

इसलिए आप आर्टिकल में बताए गए इयररिंग डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। यहां दिखाई गई हीरे की बालियां बेहद खूबसूरत और शानदार हैं। इन्हें पहनकर आप खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखा सकती हैं।

Diamond Drop Earrings

Diamond Earrings :

ड्रॉप इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है और आपको भी इस बार रॉयल लुक पाने के लिए इस तरह की ज्वेलरी ट्राई करनी चाहिए। इसमें आपको डैंगल ईयररिंग्स के बहुत अच्छे और खूबसूरत डिजाइन मिलेंगे। इसे आप साड़ी, सूट या हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इसे आप रोजाना भी पहन सकती है।

Diamond Spiral Earrings

Diamond Earrings :
रॉयल लुक पाने के लिए हर दिन भारी-भरकम ज्वेलरी पहनना किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे में आप डायमंड स्पाइरल ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसमें आपको कई अच्छे डिजाइन मिलेंगे। जिसे आप किसी भी कपड़े के साथ पहन सकती हैं। इसे आप पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ पहने इसे आपको और भी ज्यादा क्लासि लुक मिलेगा।

Flower Diamond Earrings

Diamond Earrings :

अगर आप वेस्टर्न लुक बनाना चाहती हैं तो डायमंड फ्लोरल ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स साड़ी और सूट के साथ अलावा वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसके साथ आपको कुछ और पहनने की जरूरत नहीं है। ये आपको बहुत ही आकर्षक लुक देगा।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment