Gold Mangalsutra Designs : मंगलसूत्र के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे पारंपरिक लुक

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, June 12, 2024 11:56 AM

Gold Mangalsutra Designs : मंगलसूत्र के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे पारंपरिक लुक
Google News
Follow Us

Gold Mangalsutra Designs : जैसा की हम सब जाते है कि महिलाओं को सजना सवर्ण बहुत पसंद होता है। भारतीय हिंदू शादियों में सोने के मंगलसूत्र विशेष महत्व होता है। शादी के सीज़न में इसकी मांग बहुत ज्यादा होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए बेस्ट लुक डिज़ाइन वाले सोने के मंगलसूत्र डिज़ाइन लेकर आये हुए हैं, जो की शादियों के लिए सबसे सुंदर डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र हैं।

डिजाइनर मंगलसूत्र (Designer Mangalsutra)

Gold Mangalsutra Designs : मंगलसूत्र के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे पारंपरिक लुक

इस मराठी डिज़ाइन से प्रेरित मंगलसूत्र पेंडेंट को आप किसी ख़ास मौके पर आसन से पहन सकती है। इसका डिज़ाइन और लुक बहुत ट्रेंडी और मनमोहक है।

महालक्ष्मी का पेंडेंट मंगलसूत्र (Mahalaxmi Pendant Mangalsutra)

Gold Mangalsutra Designs : मंगलसूत्र के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे पारंपरिक लुक

अगर आपको हैवी मंगलसूत्र पहनना पसंद है तो यह मंगलसूत्र सरल लेकिन बहुत दिलचस्प है। इसे वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट के साथ भी पहना जा सकता है।

सोने की गेंद का मंगलसूत्र (Gold Ball Mangalsutra)

Gold Mangalsutra Designs : मंगलसूत्र के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे पारंपरिक लुक

यह बॉल डिजाइन वाला मंगलसूत्र आपको अच्छी खासी छूट के साथ आसानी से मिल रहा है। यह सुनने में जितना अविश्वसनीय लगता है, लेकिन वाकया में सच है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment