Oxidised Silver Bangles : खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी ये ऑक्साइड ब्रेसलेट

By: Shabana Parveen

On: Saturday, June 8, 2024 11:50 AM

Oxidised Silver Bangles : खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी ये ऑक्साइड ब्रेसलेट
Google News
Follow Us

Oxidised Silver Bangles : महिलाओं को सजने-संवरने में बहुत आनंद आता है। कपड़ों के बाद जो एक चीज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है वो है ज्वेलरी। इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में ऑक्साइड ज्वैलरी है। ऑक्साइड ज्वैलरी एक ऐसी ज्वैलरी है जिसकी चमक सालों तक बनी रहती है। यह ज्वेलरी हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करती है और किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। आज हम आपको ऑक्साइड ब्रेसलेट दिखाने जा रहे हैं जो आपको बेहद पसंद आएगा। आप इन बेंगल्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Silver-Plated Mirror Work Ghungroo Kada Bangle

Oxidised Silver Bangles : मिलेगा चार गुना ज्यादा निखार, जब पहनेंगी ये खूबसूरत ऑक्साइड ब्रेसलेट

इस खूबसूरत ऑक्साइड चूड़ी को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यह आपको बेहद क्लासी और आकर्षक लुक देगा। इस ब्रेसलेट में मिरर और घुंघरू भी लगे हुए हैं। आप इस ऑक्साइड सिल्वर ब्रेसलेट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Oxidised Silver-Plated German Silver Bangle

Oxidised Silver Bangles : मिलेगा चार गुना ज्यादा निखार, जब पहनेंगी ये खूबसूरत ऑक्साइड ब्रेसलेट

अगर आप खुद को क्लासी और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो इस खूबसूरत ऑक्साइड चूड़ी को पहन सकती हैं। ये बहुत ही आकर्षक और अद्भुत है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस ऑक्साइड चूड़ी को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Silver Plated Oxidised Stone-Studded Bangle

Oxidised Silver Bangles : मिलेगा चार गुना ज्यादा निखार, जब पहनेंगी ये खूबसूरत ऑक्साइड ब्रेसलेट

इस शानदार फ्लोरल डिजाइन वाले ऑक्साइड ब्रेसलेट को आप अपने मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये आपको बेहद स्टनिंग लुक देगा। इस ब्रेसलेट में खूबसूरत फूलों की डिजाइन है। इसमें स्टोन भी लगे हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे आप शादी या पार्टी में भी पहन सकती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment