Gold Necklace Set : गोल्ड नेकलेस के शानदार सेट आपको देंगे बेहतरीन लुक, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Saturday, June 1, 2024 4:31 PM

Gold Necklace Set : गोल्ड नेकलेस के शानदार सेट आपको देंगे बेहतरीन लुक, देखे डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Gold Necklace Set : भारतीय महिलाओं में सोने के आभूषणों के प्रति विशेष आकर्षण होता है। वे अक्सर कृत्रिम आभूषणों की तुलना में सोने और चांदी को अधिक महत्व देती हैं। एक समय था जब सोना पारंपरिक आभूषण माना जाता था। लेकिन समय के साथ सोने के आभूषणों के डिजाइन में भी बदलाव आने लगा है। अभी वर्तमान समय में देखा जाये तो सोने, टेम्पल ज्वेलरी, कुन्दन ज्वेलरी, मीनाकारी आदि ये डिजाइन देश-विदेश में काफी लोकप्रिय हैं।

सोने का लम्बा हार सेट  (Gold Long Necklace Set)

अगर आपको लंबे नेकलेस पहनना पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह का लॉन्ग नेकलेस कुर्ती और साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। इस हार के निचले हिस्से में छोटे प्यारे पेंडेंट के साथ एक गोलाकार डिज़ाइन है।

भव्य पीले सोने का हार सेट (Gorgeous Yellow Gold Necklace Set)

यह डिज़ाइन बहुत ही बारीकी से बनाया गया छोटा गोल पेंडेंट इस नेकलेस की सुंदरता को और बढ़ा देता है। इसके अलावा इन कानों के आभूषणों का डिजाइन भी नेकलेस के अनुसार ही रखा जाता है।

गुलाबी पत्थर जड़ित सोने का हार सेट (Pink Stone Studded Gold Necklace Set)

इस नेकलेस की खास बात यह है की बीच में बना गुलाबी फूल, जो आपको देखने में बेहद क्लासी लगता है। इसके ईयररिंग्स का डिजाइन नेकलेस जैसा रखने के लिए इसमें दो छोटे पीस भी डाले गए हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment