Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट

By: Shabana Parveen

On: Sunday, May 12, 2024 11:52 AM

Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट
Google News
Follow Us

Latest Suits Design : आप किसी शादी पार्टी या किसी भी तरह के फंक्शन में पहनने के लिए डिजाइनर सूट खरीदने की सोच रही हैं तो उससे पहले इस लिस्ट पर एक नजर डाल लें जहां आपको कई खूबसूरत सलवार सूट डिजाइन मिलेंगे जो आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने के साथ ही सबसे अलग भी हैं। कपड़े से लेकर डिज़ाइन तक, हर तरह से एक-दूसरे के साथ। ये सभी डिजाइन आपको बाजारों में भी आसानी से नहीं मिलेंगे। वहीं, इसका फैब्रिक भी काफी मुलायम और टिकाऊ होता है, जो काफी महंगा लगता है। इतना ही नहीं इसकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम है।

Indo Era Brand Designer Suit

Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट

इंडो एरा ब्रांड के इस डिजाइनर सूट को आप एक बार देखेंगे तो नजर नहीं हटा पाएंगे। ग्रे कलर में आने वाले इस सूट को आप किसी भी भारतीय शादी में आराम से पहन सकती हैं। यह कुर्ता सेट आपको ए-लाइन स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ मिलता है। इस डिजाइनर सलवार सूट का निचला कपड़ा भी काफी मुलायम है।

Cotton Fabric Kurta Set

Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट

आप ऑफिस पार्टी या डेली ऑफिस में बॉस बनकर जाना चाहते हैं तो जल्दी से इस कॉटन फैब्रिक कुर्ता सेट को अपने समर वॉर्डरोब में शामिल कर लें। आपको यह हॉल्टर नेक कुर्ता सेट मिलेगा। इस डिजाइनर सूट की कुर्ती पर बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट देखने को मिलेगा।

Pakistani Style Salwar Suit

Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट

आप एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं तो इस व्हाइट कुर्ता सेट को आज ही अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं। व्हाइट रंग में आने वाला यह पाकिस्तानी स्टाइल का ढीला सलवार सूट देखने में बहुत सुंदर है और इसे पहनने के बाद आपको आरामदायक महसूस होगा। महिलाओं के लिए यह सूट डिज़ाइन ऑफिस पार्टियों से लेकर कैज़ुअल डिनर तक हर चीज़ के लिए एक अच्छा विकल्प है।

ये भी पढे – Temple Design Bangles : चूड़ियों के टेम्पल डिज़ाइन आपको ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक देंगे

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment