Pearl Earrings Design : ईयररिंग्स लवर्स के लिए आज का कलेक्शन बेहद खास होने वाला है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइन वाले लाइट वेट पर्ल वर्क इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप डेली से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं। इन पर्ल वर्क ईयररिंग्स का डिजाइन इतना शानदार है कि इन्हें देखते ही आपका इन्हें खरीदने का मन हो जाएगा। आपको बता दें कि हमने इस इयररिंग के डिजाइन खास तौर पर आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सर्च किए हैं जिन्हें आप ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं।
Floral Design Pearl Classic Drop Earrings
आप शादी या पार्टी में मोती डिजाईन वाला इयररिंग पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। आप इन पर्ल बालियों को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Silver-Toned & Black Chandbali Earrings
आप किसी भी इंडियन या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पर्ल चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं। आपको ये चांदबाली मोती इयररिंग्स ऑनलाइन बहुत आसानी से और कम रेंज में मिल जाएंगे।
Peacock Shaped Oxidised Chandbali Earrings
ये ईयररिंग्स आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। इस आकर्षक पर्ल चांदबबाली इयररिंग्स को साड़ी या सूट के साथ पहना जा सकता है। आप इन ईयररिंग्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसमें खूबूसरत मोर का डिजाईन बना हुआ है।
ये भी पढ़े – Toe Ring Design : आपके हर ऑउटफिट पर अच्छा लगेगा ये टो रिंग्स