Banarasi Saree Design : बनारसी साड़ी के साथ बेहद क्लासी डिजाइन, आपको देंगे मॉडर्न लुक

By: Shabana Parveen

On: Monday, May 6, 2024 1:04 PM

Banarasi Saree Design : बनारसी साड़ी के साथ बेहद क्लासी डिजाइन, आपको देंगे मॉडर्न लुक
Google News
Follow Us

Banarasi Saree Design : जब भी हम किसी शादी या किसी खास मौके पर साड़ी पहनने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बनारसी साड़ी का ख्याल आता है। बनारस की ये साड़ी न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि आपके वुमन फैशन को रिच और कंप्लीट लुक भी देती है।अगर आप भी पार्टी फंक्शन की शान बनना चाहती हैं तो लेटेस्ट डिजाइन की बनारसी साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। बनारसी साड़ी हर किसी को अनोखा और फैंसी लुक देती है।

अगर आप अपने पारंपरिक अंदाज को अलग और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो बनारसी साड़ियों के नए कलेक्शन से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है। बनारसी साड़ी में आपको कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं।

Banarasi Silk Saree

Banarasi Saree Design : ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत बनारसी साड़ियां

इस खूबसूरत लाल और नीले रंग की बनारसी साड़ी पर बने प्रिंट और बॉर्डर भी काफी शानदार हैं। यह साड़ी किसी भी त्योहार पर आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती है। नीली और लाल रंग की साड़ी आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी दे सकती है। इसे आप किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ आप सोने या चांदी के आभूषण पहन सकती हैं।

Vibrant Yellow Banarasi Silk Saree

Banarasi Saree Design : ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत बनारसी साड़ियां

फ्लोरल बूटा डिजाइन के साथ जीवंत पीली बनारसी सिल्क साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी। अति सुंदर जीवंत पीली बनारसी सिल्क साड़ी जिसमें सोने की ज़री में पुष्प बूटा डिज़ाइन है। यह साड़ी शादियों के लिए आदर्श है। एक विषम बड़े बॉर्डर से सुसज्जित, पुष्प लता पैटर्न के साथ डिज़ाइन किया गया। ये आपको आकर्षक लुक देगी।

Women’s banarasi saree with blouse

Banarasi Saree Design : ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत बनारसी साड़ियां

लाल रंग की इस बनारसी साड़ी का डिज़ाइन पारंपरिक बनारसी साड़ियों से काफी अलग है, इसीलिए आप इस साड़ी को किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इस लाल साड़ी के पल्लू में लटकन लगी हुई है। इस शानदार साड़ी को आप पूजा के दौरान पहन सकती हैं।

ये भी पढे – Party Wear Earrings : शादी पार्टी मे पहन कर जाने के लिए सही है ये इयररिंग

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment