सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी एक तरफ अवैध कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है साथ ही सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को सख्त आदेश दिया है की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें। फिर भी लगातार अवैध रेत का कारोबार खुले आम तेजी से चल रहा है
लेकिन माड़ा थाना क्षेत्र मे इनदिनों अवैध रेत का कारोबार सुर्खियों मे बना हुआ है।
सूत्रों की माने तो साहब के आते ही कारोबारियों की चांदी ही चांदी- जब से नये माड़ा थाना प्रभारी आये है तब से इनदिनों माड़ा थाना क्षेत्र ने अवैध रेत का कारोबार? चर्चा का विषय बना हुआ है यहाँ रेत कारोबारियों खुलेआम डंके की चोट पर अवैध रेत का कारोबार कर रहे है रेत कारोबारियों रेत कारोबार करने के लिए बकायदें हर महीने चढ़ावा देते है।
वायरल विडिओ की पुष्टि हमारी संस्था नहीं करता है।