Connect with us

ख़बरनामा

सिंगरौली न्यूज़ : बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत शातिर तस्कर 10 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक हेरोईन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

Published

on

सिंगरौली / बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत  एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 75 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए  बताई जा रही है।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सूचना के अनुसार एक व्यक्ति जो क्रीम कलर की टीसर्ट एवं काले रंग की पैन्ट पहना हुआ बिलौजी तरफ से एन.सी.एल. बाउन्ड्री तरफ आते दिखाई दिया, जिसे हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर कडी मशक्कत से पकडकर नाम पता पूछा गया तो वह व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर बताया गया। उक्त संदेही व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी कार्यवाही की गई तो उसके पास से सफेद रंग के डिब्बा के अंदर पीले रंग की पन्नी में मादक पदार्थ हरोईन जैसा गीला एवं भूरा रंग का एवं बाये जेब में मे छोटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सिल्वर कलर की उसके कब्जे से पाया गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

 बरामद माल

हरोईन कुल 75 ग्राम एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन जप्त किया गया

आरोपी नाम व पता

मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर का यह कृत्य

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

धारा क्रमांक

8/21 एन.डी.पी.एस. एक्अ के अंतर्गत दण्डिनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना बैढन में अपराध क्रमांक- 668/2023 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गयां

पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ कर इस प्रकार के मादक पदार्थ में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी तैयार कर एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के निर्देश दिये गये। तारतम्य में प्रकरण की विवेचना अनुसार जो भी तथ्य प्रगट होंगे तद्नुसार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उप निरीक्षक उदयचन्द्र करिहार, प्र.आर. जितेन्द्र सेंगर, आरक्षक अभिमन्यू उपाध्याय एवं आरक्षक महेश पटेल, सउनि रमेश प्रजापति, प्र.आर. नंदकिशोर बागरी एवं सायरब सेल टीम की

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़बरनामा

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस

Published

on

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस

Online Gaming : अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की GST अधिकारियों ने टैक्स चोरी के मामले में 1 लाख करोड़ रुपये की ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 1 अक्टूबर के बाद भारत में पंजीकृत होने वाली विदेशी गेमिंग कंपनियों पर कोई डेटा अभी तक उपलब्ध नहीं है। सरकार ने जीएसटी अधिनियम में संशोधन किया है, जिससे विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए 1 अक्टूबर से भारत में पंजीकरण करना अनिवार्य हो गया है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

आपको बता दें की GST परिषद ने अगस्त में स्पष्ट किया था कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर दांव के पूर्ण मूल्य पर 28% वस्तु एवं सेवा टैक्स लगाया जाएगा। वहीं अधिकारी ने कहा, ”अब तक GST अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के नोटिस भेजे जा चुके हैं।”

वहीं ड्रीम 11 जैसे कई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म और डेल्टा कॉर्प जैसे कैसीनो ऑपरेटरों को कारण बताओ नोटिस भेजी गई है। गेमिंग प्लेटफॉर्म गेम्सक्राफ्ट को पिछले साल सितंबर में 21,000 करोड़ रुपये की कथित GST चोरी के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था। जिसमें कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया। अभी केंद्र सरकार ने फैसले के खिलाफ जुलाई में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

ख़बरनामा

BJP ने सिंगरौली जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के नाम किया घोषित

Published

on

AAP ने चितरंगी से महादेव सिंह सहित 30 उम्मीदवारों जारी की तीसरी लिस्ट

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सिंगरौली से रामनिवास शाह, चितरंगी से राधा सिंह व देवसर से राजेंद्र मेश्राम सहित  92 नामों की घोषणा की गई है। यह घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 लोगों के नामों पर चर्चा के बाद 92 उम्मीदवारों का नाम सूची में प्रकाशित किया गया है। अभी बीजेपी ने गुना और विदिशा यानि 2 सीटों पर नामों का ऐलान नहीं किया है।

BJP के वर्गवार उम्मीदवारों की लिस्ट

वर्ग उम्मीदवार
सामान्य 30
अन्य पिछड़ा वर्ग 29
अनुसूचित जाति 16
अनुसूचित जनजाति 17

BJP की पांचवीं लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

ख़बरनामा

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क

Published

on

By

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम विकसित करेंगे नवीकरणीय ऊर्जा पार्क

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने नवीकरणीय उर्जा पार्क और परियोजनाओं के विकास में सहयोग करने और उर्जा क्षेत्र में बदलाव लाने के भारत सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ कल लखनऊ में एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

एमओयू पर एनजीईएल के सीईओ मोहित भार्गव और यूपीआरवीयूएनएल के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग ने यूपीआरवीयूएनएल के प्रबंध निदेशक पी. गुरूप्रसाद, एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक  प्रवीन सक्सेना की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर एनजीईएल के महाप्रबंधक वी.वी. शिवकुमार और एनटीपीसी, एनजीईएल और यूपीआरवीयूएनएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

एमओयू के तहत दोंनों संगठन रिहंद जलाशय, अन्य जल क्षेत्रों और किसी भी उपलब्ध खाली भूमि, अयोध्या शहर के सौर उर्जाकरण के लिये समर्पित सोलर पीवी प्रोजैक्ट और जहां कहीं भी भूमि उपलब्ध कराई जायेगी वहां नवीकरणीय उर्जा पार्कों और परियोजनाओं के विकास के लिये मिलकर काम करेंगे। एनजीईएल और यूपीआरवीयूएनएल दोनों मिलकर नवीकरणीय उर्जा उत्पादन दायित्व, उत्पादन में लचीलापन और नवीकरणीय उर्जा और उर्जा भंडारण को साथ मिलाकर ताप/जल विद्युत स्टेशनों की समयसारिणी तैयार करने जैसे कार्यों को पूरा करने के लिये संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने पर काम करेंगे।

एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है, इसकी कुल स्थापित क्षमता (संयुकत उद्यमों और सहयोगी कंपनियों सहित) करीब 72 गीगावाट है। नवीकरणीय उर्जा कारोबार को बढ़ाने के लिये एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ’’एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) बनाई गई जो कि नवीकरणीय उर्जा पार्क और हरित हाइड्रोजन, उर्जा भंडारण तकनीक और चैबीसों घंटे नवीकरणीय उर्जा बिजली क्षेत्र में विकास कार्य सहित तमाम परियोजनाओं पर काम करेगी।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

यूपीआरवीयूएनएल का गठन उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन स्टेशनों को स्थापित करने और परिचालन के लिये किया गया। वर्तमान में यूपीआरवीयूएनएल के उत्तर प्रदेश में 5,820 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाले चार ताप विद्युत स्टेशन हैं और एक ताप विद्युत स्टेशन 1,320 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी के साथ संयुक्त उद्यम में है। यूपीआरवीयूएनएल अपने बल पर सुपर क्रिटिकल टैक्नालाजी के साथ 3,300 मेगावाट क्षमता और जुटाने की प्रक्रिया में है, इसके अलावा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये और 1,980 मेगावाट क्षमता जुटाने की तैयारी में है। वर्तमान में यूपीआरवीयूएनएल नवीकरणीय उर्जा और उर्जा भंडारण क्षेत्र पर भी ध्यान दे रहा है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News