सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतरकर यातायात नियम व्यवस्था का लिया जायजा एवं थाना प्रभारी को दी गई हिदायत

Published

on

सिंगरौली। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने गुरूवार शाम सड़क पर उतरकर शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को दी गई हिदायत. पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

 

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

यातायात चेकिंग के दौरान सड़क पर बुजुर्ग, महिला, बच्चे, विकलांग एवं बीमार व्यक्तिओं को कतिपय ना किया जाये परेशान. शराब के नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर पुलिस अधीक्षक सख्त, कोई जरुरत नही की नशा किया व्यक्ति वाहन चलाये. बुलेट में मॉडिफायड सैलेंसर ना हो थाना प्रभारी ध्यान दे. शाम के समय अवांछित व्यक्तियों का आना जाना बना रहता है, और उनके द्वारा घटनाये घटित कर भाग जाते है,

वाहन चलाने में लापरवाही बर्दास्त नही,

जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं नगर निगम तथा राजस्व टीम समन्व स्थापित कर नियमित करे भ्रमण एवं व्यवस्था को करे दुरुस्त  यातायात सिंगनल का सत प्रतिशत किया जाये पालन उल्लंघन करने बालो के विरुद्ध की जाये नियमित कर्यवाही..

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version