क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : गढ़वा थाना को मिली कामयाबी राजावर में झोलाछाप डाक्टर हत्याकाण्ड के तीनों मुख्य फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली न्यूज़ : गढ़वा थाना को मिली कामयाबी राजावर में झोलाछाप डाक्टर हत्याकाण्ड के तीनों मुख्य फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सिंगरौली /गढ़वा थाना दिनांक 07.04.23 को रात 09:00 बजे ग्राम राजावर में झोलाछाप डाक्टर अली शेर अंसारी पिता दिलजान अंसारी उम्र 53 वर्ष निवासी लोबादारा थाना मौराल जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप पिता मा उर्फ गृहस्पति केवट उम्र 27 वर्ष मा. राजावर थाना गढ़वा जिला सिंगरौली से पूर्व में की गई दवाई का पैसा मांगने पर सिक्रेट्री केवट व्दारा अपने साथियाँ शिवकेश उर्फ लोली पिता बृजनंदन केवट उम्र 32 वर्ष व आदित्य उर्फ दाटे वट पिता मन्नालाल केवट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजावर के साथ मिलकर डाक्टर को जाने से मारने की पूर्व प्लानिंग के अनुसार डाक्टर अलीशेर को दवाई का पैसा लेने हेतु पुराना थाना गढ़वा ग्राम राजावर के पास बुलाया गया था

 

जो उसके बुलाने पर डाक्टर अली र पुराना गढ़वा थाना के पास चला गया व डाक्टर व्दारा कहा गया कि मेरा दवाई का 7000 रुपये बाकी है दे दो तब सिक्रेट्री केवट व्दारा केवल 2000 रुपये देने को कहा गया किंतु डाक्टर व्दारा अपना पूरा पैसा मांगने की बात पर आरोपी मिट्टी उर्फ लाल प्रताप केवट व्दारा अपने दोनों साथियों आदित्य उर्फ दाटे केवट व शिवकेश उर्फ लीलों के साथ मिलकर एक राज्य होकर श्मशान की अधजली लकड़ी लाठी से डाक्टर अली शेर को प्राणघातक हमला कर मारपीट किये थे जिसकी अस्पताल चितरंगी में उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी।

 

उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना गढ़वा में अप.क्र. 129/23 धारा 302,34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना की की गई, आरोपीगण डाक्टर की मृत्यु की सूचना होने पर फरार हो गये थे जिन्हें आरोपी उसकेश उर्फ बल्लू केवट व रामचरण उर्फ छोटू केवट व्दारा फरार करने में सहयोग किया गया जिस पर दिनांक 11.04.23 को धारा 201.212 सहपठित धारा 302,34 में इजाफा किया जाकर दोनो आरोपीगणों का नाम अपराध में जोड़ा जाकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। फरार तीनों आरोपियों की सरगमों से पता तलाश कई टीम बनाकर की जा रही थी। थाना गढ़वा व चितरंगी की संयुक्त टीम के अथक प्रयास एवं परिश्रम से आज दिनांक 21.04.23 को आरोपीगणों 01 सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप 02 आदित्य उर्फ दाटे केवट 03 शिवकेश उर्फ लोली केवट को ग्राम राजावर से गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपियो न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बैढ़न भेजा गया।

आरोपी का नाम व पता :-

  1. सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप पिता वाले उर्फ बृहस्पति केवट उम्र 27 वर्ष
  2. आदित्य उर्फ दादे केवट पिता मन्नालाल केवट उम्र 21 वर्ष
  3. शिवकेश उर्फ लोली पिता बृजनंदन केवट उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम राजावर थाना गढ़वा जिला सिंगरौली

अपराध. क्र.व धारा :-

129/23 धारा 302,201,212,34 भादवि

इनका रहा योगदान:-

 निरी. आर. पी. रावत निरी डीएन रोज उनि सूरज सिंह उनि आरडी बंसल, सउनि रामचरण सतनामी, सउनि शिवाकांत बागरी, सउनि रमेश प्रसाद, प्र.आर. रामनिवास यादव, आर. अरविन्द यादव प्रभात दुबे नरेन्द्र चौहान, सुदर्शन चौहान, मनीष ठाकुर, सुनील मुजाल्दै नंदलाल यादव, मुकेश पाण्डेय, विजय यादव, रमेश यादव व थाना चिलरगी में आर चद्रकेश यादव महफूज खान अजीत उपाध्याय का एवं सायबर सेल सिंगरौली के आर दीपक परस्ते व शीवाल वनों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment