HINDI MOVIE एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और परेश रावल स्टारर ‘हंगामा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर अपने फैंस को दी है।
ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “खत्म हुआ आपका और मेरा इंतजार ‘हंगमा 2’ का ट्रेलर लेकर 14 साल के बाद लौट आई हूं। डबल फन, डबल मैडनेस, डबल हंगामा 23 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर आ रहा है।”
View this post on Instagram
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में शिल्पा और परेश के अलावा मिजान जाफरी, प्रनिता सुभाष, आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी मूख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं रजत जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म 23 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज की जाएगी।