ट्रिक को फॉलो करें और मजा लें
1. सबसे पहले जिस फोन में आप वॉट्सएप यूज करना चाहते हैं उसमें वेब ब्राउजर ओपन कर ने के लिए web.whatsapp.com पर जाएं।
2. इसके बाद वेब ब्राउजर आपको वॉट्सएप के होम पेज पर ले जाएगा। होम पेज पर टॉप लेफ्ट में दिखाई दे रही तीन डॉट को क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘Request desktop site’ पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको QR कोड मिलेगा।
5. जिस फोन में यूजर पहले से वॉट्सएप यूज कर रहे हैं उस फोन में Settings में जाकर यूजर को Whats App Web को सेलेक्ट करना होगा।
6. दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को पहले फोन से स्कैन करें जिसके तुरंत बाद दूसरे फोन में वॉट्सऐप लॉगिन हो जाएगा।